RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा बाहर से आए एक भी हिन्दू को राष्ट्र नहीं छोड़ना पड़ेगा

  • whatsapp
  • Telegram
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा बाहर से आए एक भी हिन्दू को राष्ट्र नहीं छोड़ना पड़ेगा
X


_स्थिति यादव
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को NRC से लोगों के बाहर होने को लेकर असम में डरे हिन्दु समुदाय को राहत पहुंचाने की कोशिश की। मोहन भागवत ने कहा कि दूसरे देशों में कष्ट सहने के बाद भारत आए हिंदू समुदाय के लोग अब यहीं रहेंगे। भागवत ने यह टिप्पणी संघ और भारतीय जनता पार्टी समेत उससे जुड़े संगठनों की बंद दरवाजे के पीछे हुई समन्वय बैठक के दौरान की।।
असम में NRC की अंतिम सूची में कई वास्तविक लोग छूट गए थे जिनमें से अधिकतर हिंदू थे।भागवत ने यह बयान हिन्दू समुदाय की चिंता में दिया।19सितंबर को भागवत कोलकाता पहुंचे थे। दो दिन तक चलेगी समन्वय बैठक।

Next Story
Share it