हिंदुत्व हमारे विचार में है इसे कभी नहीं छोड़ेंगे -उद्धव ठाकरे

  • whatsapp
  • Telegram
हिंदुत्व हमारे विचार में है इसे कभी नहीं छोड़ेंगे -उद्धव ठाकरे
X

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक विधानसभा में जब हिंदुत्व का राग छेड़ा तो कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए यह बयान काफी असहज कर देने वाला था।हालांकि इसके पहले भी एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने बढ़ी तल्खी से कहा था कि से कूलर क्या है हमें ना बताएं।

दो ठाकरे के साथ मिलकर सरकार बनाने के मसले पर अब कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को क्षण क्षण पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि शिवसेना अपने विचारों से दूर हो नहीं सकती क्योंकि उसका वोट बैंक हिंदुत्व के आधार पर ही आया है।

शिवसेना का आधार हिंदुत्व है और अगर शिवसेना अपने आधार से हटती है तो उसको राजनीतिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और पहले से खफा भारतीय जनता पार्टी ऐसे अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेगी और शिवसेना के वोटर को लुभाने की कोशिश भी करेगी।उद्धव ठाकरे ने कहा कि वचन का पालन करना ही हिंदुत्व है मैं कल भी अपने हिंदुत्व का पालन करता था और आज भी अपने हिंदुत्व का पालन करता हूं।

Next Story
Share it