सरकारी कंपनी की हिस्सेदारी बेच सरकार दूर करेगी घाटा
विजयंका यादव नई दिल्ली. केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स बड़ी छूट दी गई। इसके चलते सरकारी खजाने को सालाना के तौर पर करीब 1.45...
Bachpan Creations | Updated on:23 Sept 2019 9:53 AM IST
X
विजयंका यादव नई दिल्ली. केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स बड़ी छूट दी गई। इसके चलते सरकारी खजाने को सालाना के तौर पर करीब 1.45...
विजयंका यादव
नई दिल्ली. केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स बड़ी छूट दी गई। इसके चलते सरकारी खजाने को सालाना के तौर पर करीब 1.45 लाख करोड़ रुपए का घाटा होगा। केंद्र सरकार ने कंपनियों का सरकारी हिस्सा बेचने का ड्राफ्ट विनिवेश विभाग ने तैयार कर लिया है। सूत्रों की मानें, तो जिन कंपनियों की हिस्सेदारी को बेचा जाएगा, उनमें सरकारी महारत्न कंपनियां भी शामिल हैं। इस लिस्ट में एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां सबसे ऊपर है। इसके अलावा सरकार ने 12 अन्य कंपनियों की भी पहचान की है।
Next Story