वेतन घोटाले में होमगार्ड के जिला कमांडेंट गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वेतन घोटाले में होमगार्ड के जिला कमांडेंट गिरफ्तार

होमगार्ड विभाग में घोटाले की आंच आखिरकार फर्जी ड्यूटी लगाने वाले तथा वेतन हड़पने का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस ने जिला होमगार्ड कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को गिरफ्तार कर लिया।कई तरह की जालसाजी और मस्टररोल तैयार कर सरकारी धन हड़पने का आरोप जिला कमांडेंट के ऊपर लगा है जुलाई-अगस्त 2019 में होम गार्डों की वास्तविक तैनाती के सापेक्ष 3 गुना से अधिक वेतन भुगतान करा लिया गया था।

और यह मसला सिर्फ एक थाने का नहीं था बहुत सारे ऐसे थाने थे जहां होम गार्डों की ड्यूटी में खेल किया गया और लाखों रुपए की काली कमाई की गई।छानबीन में इस तरह के कई सारे खेल सामने आ रहे हैं और अगर इस एसपी की मानें तो मामला गंभीर हो चला है और सारे तथ्यों की छानबीन के बाद ही कमांडेंट की गिरफ्तारी की गई है।

वैसे तो संख्या का खेल पहले भी होता रहा है संख्या कुछ होती है पेमेंट कुछ होता है और बड़े लोगों के पॉकेट में धन चला जाता है। ये सिर्फ होमगार्ड के नियुक्ति तक ही नहीं है बल्कि जहां भी इस तरह की नियुक्ति होती है वहां संख्या ज्यादा दिखाकर पेमेंट लेने का खेल चल रहा है।

Next Story
Share it