अमेरिका और ईरान के रिश्तो में सुधार की उम्मीद जगी.

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अमेरिका और ईरान के रिश्तो में सुधार की उम्मीद जगी.

अमेरिका और ईरान के बीच बेहद खराब रिश्तों को दुनिया जानती है लेकिन गौर करने की बात यह है कि इससे अलग भी कुछ इन दोनों देशों के बीच कुछ चल रहा है । ध्यान देने की बात यह है कि अमेरिका और ईरान ने अपने यहां कैद एक दूसरे के नागरिको को आजाद किया है ।दोनो देशों के बीच मौजूदा हालात बेहद तल्ख और तनाव पैदा करने वाले होने के बावजूद इस प्रकार के उठाए गए कदम सोचनीय हैं ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में कैदियों की ऐसी अदला-बदली की घटना अप्रत्याशित मानी जा रही है गौरतलब है कि ट्रंप 2015 में अपने चुनाव प्रचार के समय से ही ईरान के खिलाफ लगातार आग उगलते रहे हैं कुछ महीने पहले तो युद्ध जैसे हालात भी बन गए थे उसके बावजूद कैदियों को छोड़ना समझ से परे है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि अमेरिकी नागरिक शीयू वांग को ईरान से मुक्त करा लिया गया है और जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया|

बीजिंग में जन्मा वांग 3 साल से ईरानी जेल में कैद था अमेरिका ने ईरानी नागरिक मसूद सुलेमानी को जेल से रिहा किया है कैदियों की अदला बदली में बिचौलिए की भूमिका स्विट्जरलैंड ने निभाई है ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने अमेरिका से मुक्त होकर आए सुलेमानी का स्वागत किया सुलेमानी रविवार तक अपने देश ईरान पहुंच जाएंगे व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने सुलेमानी के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन वांग की रिहाई में स्विट्जरलैंड सरकार की मदद के लिए उसका शुक्रिया किया है ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी कैदियों को छुड़ाना ट्रंप प्रशासन का बहुत महत्वपूर्ण कार्य है|

विदेशी जेलों में झूठे आरोपों में बंद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए वह प्रयास करना जारी रखेंगे जबकि जवाद जरीफ ने सुलेमानी के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है जरीफ ने ट्वीट करके कहा है कि खुशी की बात है कि प्रोफेसर मसूद सुलेमानी और सीयू वांग जल्दी अपने परिवारों से मिल सकेंगे ।

Next Story
Share it