टॉप्स से बाहर हुयी साक्षी मलिक
सृष्टि पांडेय बचपन एक्सप्रेस टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से साक्षी मालिक को बाहर कर दिया गया है .साक्षी ख़राब फॉर्म से जूझ...


X
सृष्टि पांडेय बचपन एक्सप्रेस टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से साक्षी मालिक को बाहर कर दिया गया है .साक्षी ख़राब फॉर्म से जूझ...
सृष्टि पांडेय बचपन एक्सप्रेस
टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से साक्षी मालिक को बाहर कर दिया गया है .साक्षी ख़राब फॉर्म से जूझ रही थी , इसलिए साक्षी की जगह युवा पहलवान रवि दहिया को शामिल किया गया है जिन्होंने हाल में ही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था . बता दें की यह फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण (साई )द्वारा लिया गया था .रवि ने इस साल कांस्य पदक जीता था और अगले साल टोक्यो में होने वाले खेल के लिए भारत का ओलिंपिक कोटा भी हासिल किया . बता दें की रवि ने पुरुष 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य जीता था जबकि साक्षी नूर सुल्तान वर्ग के शुरुआत में ही बाहर हो गयी थी .
Next Story