Home > Education > आई सी एस सी बोर्ड में सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र - छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया
आई सी एस सी बोर्ड में सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र - छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया
https://twitter.com/bachpanexpress/status/1281571257163509760आई सी एस सी बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं, कोरोना कॉल की...
Bachpan Creations | Updated on:10 July 2020 6:22 PM IST
X
https://twitter.com/bachpanexpress/status/1281571257163509760आई सी एस सी बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं, कोरोना कॉल की...
आई सी एस सी बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं, कोरोना कॉल की वजह से अब की बार बोर्ड ने रिजल्ट देरी से जारी किये है तो वही पहले की तरह अबकी बार छात्र छात्राओं की रैंकिंग भी नही जारी की गई है,लखनऊ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र छत्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया है ,स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी आया है दोनों ही कक्षाओं के पन्द्रह पन्द्रह बच्चों के अंक 99 फीसदी से अधिक आये है तो वही इंटरमीडिएट के छात्र सुमित कुमार ने 99.75 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है, और हाई स्कूल में आस्था ने 99.40 फीसदी अंक लाकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।
Next Story