बिना बुकिंग कराये सिलेंडर लिया तो खाते में नहीं आयेगा पैसा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बिना बुकिंग कराये सिलेंडर लिया तो खाते में नहीं आयेगा पैसा

रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अगर आपके पास गैस कनेक्शन है तो यह खबर खासकर आपके लिए है। सरकार ने उज्ज्वला के लाभार्थियों को तीन माह तक मुफ्त में गैस सिलेंडर के लिए पैसे देने की घोषणा की है। लेकिन यह पैसे इस शर्त पर मिलेंगे जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से गैस की बुकिंग करायेंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो दूसरी और तिसरी किस्त सरकार आपके खाते में नहीं भेजेगी। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि कई उपभोक्ता बिना बुकिंग कराये एजेंसी से संपर्क कर सिलेंडर लेते हैं। कई ऐसे भी होंगे जो अपने पास से पैसे लगाकर सिलेंडर लिया होगा कि सब्सिडी आने पर खाते से निकाल लुंगा। लेकिन ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला के लाभार्थी जबतक बुकिंग कराकर सिलेंडर नहीं लेते हैं तबतक दूसरी और तिसरी किस्त जारी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना है कि उज्जवला के लाभार्थियों को तीन माह तक गैस सिलेंडर के पैसे उसके खाते में भेजे जाएंगे। इसी पैसे से उपभोक्ता सिलेंडर ले सकते हैं।मुफ्त में सिलेंडर लेने पहुंच रहे हैं उपभोक्ताइधर, आरके गैस एजेंसी संचालक राजेश कुमार ने कहा कि उज्ज्वला के लाभार्थी मुफ्त में गैस सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी पहुंच रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को समझाया जा रहा है कि एजेंसी द्वारा मुफ्त में सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है। गैस सिलेंडर के लिए सरकार लाभार्थी के खाते में पैसे भेज रही है। एजेंसी में बुकिंग के पास उपभोक्ता को पैसे देने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों में इस तरह के उपभोक्ता आ रहे हैं। जिनको जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Story
Share it