आईआईटी और इसरो ने मिलाया हाथ अंतरिक्ष टेक्नॉलॉजी में सुपर पॉवर बनेगा भारत

  • whatsapp
  • Telegram
आईआईटी और इसरो ने मिलाया हाथ अंतरिक्ष टेक्नॉलॉजी में सुपर पॉवर बनेगा भारत
X

भारतीय वैज्ञानिकों ने देश को अंतरिक्ष टेक्नॉलॉजी में अजेय बनाने की ठान ली है। इसके लिए देश के दो बड़े संगठनों ISRO और IIT Delhi ने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है।

योजना के मुताबिक आईआईटी के छात्र और वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भारत की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए रिसर्च कार्य को अंजाम देंगे।

आईआईटी, दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 'इसरो स्पेस टेक्नॉलॉजी सेल' इस सेल में आईआईटी के छात्र काम करेंगे। इससे भविष्य में इसरो को तकनीकी रुप से दक्ष वैज्ञानिक मिल सकेंगे। इससे इसरो को भी लाभ होगा।
अराधना मौर्या

Next Story
Share it