इमरान खान ने किया अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग

  • whatsapp
  • Telegram
इमरान खान ने किया अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग


भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग किया है।भारत ने अतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से कई सवाल किए है।इमरान खान ने भारत पर कश्मीर पे अत्याचार संबंधित कई आरोप लगाए थे। भारत ने जिसका जवाब दिया है।विदिशा मैत्रा ने कहा कि "क्या पाकिस्तान इस तथ्य की पुष्टि करेगा कि वह आज, यूएन द्वारा घोषित किए गए 130 आतंकवादियों और 25 आतंकी संगठनों का घर है ? क्या पाकिस्तान इस बात को मानेगा कि वह दुनिया की अकेली ऐसी सरकार है जो यूएन द्वारा प्रतिबंधित अल-कायदा और आईएसआईएस के एक आतंकवादी को पेंशन देती है। क्या पाकिस्तान समझा सकता है कि क्यों यहां न्यूयॉर्क में उसके हबीब बैंक पर टेरर फाइनेंसिंग के लिए जुर्माना लगाया गया और फिर क्यों बैंक बंद करना पड़ा" भारत ने पाक को अंतरराष्ट्रीय मंच पर करारा जवाब दिया है।
_स्थिति यादव

Next Story
Share it