भारत जर्मनी की मित्रता होगी व्यापक...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत जर्मनी की मित्रता होगी व्यापक...

आरती बचपन एक्सप्रेस .................

शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर एंजेला मर्केल के बीच हुई शीर्ष स्तरीय वार्ता और आधिकारिक स्तर की वार्ता के दौरान रिश्तो को जिस तरह से व्यापक बनाने पर चर्चा हुई है वह भारत की रणनीति का हिस्सा है भारतीय कूटनीति के लिए यह अच्छी बात है कि जर्मनी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उसकी एशिया नीति में भारत सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी होगा |

दोनों देशों के बीच संयुक्त आशय घोषणा पत्रों और एक ग्यारह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं यूरोपीय देशों के साथ अपने रिश्तो को नया आयाम देने में जुटे भारत में स्पष्ट कर दिया है कि फ्रांस और जर्मनी उसकी भावी रणनीति में सबसे अहमियत रखेंगे अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही से लेकर रक्षा उपकरणों को साझा तौर पर तैयार करने संबंधी मुद्दों पर सहमति बनी है नई दिल्ली आने से पहले जर्मनी के विदेश मंत्री ही को मास ने भारत को एशिया में सबसे प्राकृतिक सहयोगी के तौर पर चिन्हित कर यह साफ कर दिया है कि उनके देश की सोच भी अलग नहीं है |

मोदी और मर्केल के बीच हुई वार्ता में भी यह सहमति बनती दिख रही है यूरोप में अभी तक ब्रिटेन ही भारत का सबसे अहम साझीदार रहा है लेकिन कई वजहों से भारत और ब्रिटेन के रिश्ते के स्थायित्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं हाल ही में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने का फैसला भी इसका एक अहम वजह है|

ऐसे में भारत यूरोपीय क्षेत्र में एक मजबूत साझेदार की तलाश में है फ्रांस काफी हद तक एक पक्के साझीदार के रूप में अपनी स्थिति बना चुका है भारत की इच्छा है कि फ्रांस के अलावा यूरोपीय संघ के सबसे मजबूत देश जर्मनी के साथ भी एक अस्थाई साझेदारी बने इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद से मुकाबले के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे ।

Next Story
Share it