गुलाबी गेंद पर भारत ने मारा छक्का

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
गुलाबी गेंद पर भारत ने मारा छक्का

हाल में भारतीय टीम अपने घर में लगातार लोगों को टेस्ट हो या वनडे उसमें हराती चली जा रही है और जब आप लगातार 12वीं सीरीज जीतो तो आपकी तुलना सर्वकालिक महान टीमों से की जाने लगती है।

भारत ने बांग्लादेश को जहां पाली से मात दी है वहीं दूसरी ओर यह प्रश्न भी गहराता जा रहा है की अफगानिस्तान बांग्लादेश जैसी टीमों को टेस्ट का दर्जा देना सही है या नहीं।हालांकि बांग्लादेश में कई बार उठा पटक कर कई टीमों को हराया है पर अगर उसका रिकॉर्ड देखें तो लगता है कि जो दर्शक 5 दिन का मैच देखने के लिए टिकट लेकर आता है उसे अगर 2 दिन में ही खत्म हो जाए तो उम्मीदें धराशाई हो जाते हैं।

बांग्लादेश की टीम भी वही है और शाकिब अल हसन के प्रतिबंध के बाद से यह टीम कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ठहरती हुई नजर नहीं आ रही है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि छोटे देशों के क्रिकेट टीम अपने बड़े स्टार के कंधे पर चलती है और यही हाल बांग्लादेश का हुआ है कि उसकी टीम को मोटिवेट करने वाले शाकिब के ना रहने से बांग्लादेश की टीम किसी भी तरह का संघर्ष करती दिखाई नहीं दे रही है।

भारतीय टीम की वेस्टइंडीज टीम से तुलना करने पर कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अभी यह जल्दी बाजी होगी कि हम अपनी तुलना उस टीम से करें जिसके आगे सारी दुनिया की टीमें कांपते थे।

Next Story
Share it