फुटबॉल विश्व कप के क्वालीफाई दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है भारत

  • whatsapp
  • Telegram
फुटबॉल विश्व कप के क्वालीफाई दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है भारत
X

भारत में फुटबॉल को जिंदा करने के लिए चल रही मुहिम को झटका लगा है जब भारतीय टीम ओमान से जीरो एक से हारकर फीफा विश्व कप 2022 की प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो चुकी है।हालांकि सभी को लग रहा था कि ओमान के साथ मुकाबला कड़ा होगा पर लोग सोच रहे थे कि भारत मुकाबला कर जीत भी हासिल कर सकता है।

माननीय पूरे मुकाबले में भारत को सांस लेने नहीं दिया शुरुआती मौके में ही पेनाल्टी से गोल करने का मौका ओमान की टीम चूक गई जब उनके प्लेयर की बॉल गोलपोस्ट से टकरा गई।रोमांटिक अच्छी टीम की तरह मौका न दबाते हुए 33 मिनट में गोल कर भारत से जीत की संभावनाओं को आगे पहुंचाया और अंत में 1-0 से मुकाबला जीत लिया।

ओमान ने भारत को पहले भी हराया था अब भारत के पांच मुकाबले में 3 रन और दो हार के बाद 3 अंक हैं और बचे हुए तीनों मैच पर भारत अगर जीत भी दर्ज करता है तो भी उसे क्वालीफाई करने में किसी चमत्कार की ही जरूरत होगी।

Next Story
Share it