चीन में गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री होगा भारत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चीन में गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री होगा भारत

5 नवंबर से चीन के शंघाई में होने वाले दूसरे इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपोर्ट में भारत गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री होगा जिसमें भारत अपने फार्मा आईटी और कृषि उत्पादों के निर्यात की वकालत करेगा चीन को अपना निर्यात बढ़ाने के लिए तमाम देश इस एक्सपो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे इस प्रक्रिया के तहत वाणिज्य सचिव अनूप वधावन भारत के बिजनेस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे इस वर्ष एक्सपो का उद्घाटन चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग करेंगे ।

इस बटन में भारत सहित 15 देशों को बेस्ट कंट्रीज ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया है इन देशों में कंबोडिया चेक रिपब्लिक फ्रांस ग्रीस इटली जमैका जॉर्डन कज़ाख़िस्तान मलेशिया पेरू रूस थाईलैंड उज्बेकिस्तान और जांबिया शामिल होंगे इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति और यूरोप के कुछ महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद रहेंगे ।

Next Story
Share it