भारत सरकार ने शुरू की बुद्ध सर्किट ट्रेन

  • whatsapp
  • Telegram
भारत सरकार ने शुरू की बुद्ध सर्किट ट्रेन
X

अरुण कुमार
भारत सरकार ने भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों की यात्रा के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन शुरू की है , यह ट्रेन दिल्ली से नेपाल में लुम्बनी को जाएगी जहाँ पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था|
उसके बाद बोधगया जहाँ पर बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था; उसके पश्चात सारनाथ जहाँ पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था और अन्त मे कुशीनगर जहाँ पर भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था |

इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी का पैकेज लेने वाले जोड़े को 1,23,900 रुपये खर्च ने होंगे ,जबकि ए सी टू टेयर के पैकेज की कीमत 1,01,430 रूपये होगी | इसमें यात्रा एवं स्थलों पर लगने वाला टोकन शुल्क भी शामिल है |

इस ट्रेन में पर्यटक के अनुकूल सभी सुविधाएँ है साथ ही यात्रा के दौरान यात्री के पसंदीदा खान -पान की विशेष व्यवस्था की गई है |

Next Story
Share it