जापान के पीएम शिंजो से भारतीय पीएम ने की मुलाकात
आरती बचपन एक्सप्रेस बैंकॉक में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो एबी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई जिसमें हिंद...
आरती बचपन एक्सप्रेस बैंकॉक में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो एबी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई जिसमें हिंद...
आरती बचपन एक्सप्रेस
बैंकॉक में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो एबी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई जिसमें हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे पर चर्चा हुई दोनों पीएम ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि और प्रगति के लिए भारत और जापान मिलकर कार्य करेंगे इस मुलाकात में हिंद प्रशांत क्षेत्र के सुरक्षा हालात पर भी चर्चा हुई|
आसियान देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बैठक के दौरान अधिकारियों को बताया की चीन की सेना हिंद प्रशांत क्षेत्र में तेजी से पांव फैलाते जा रही है और बढ़ते आर्थिक दबदबे का मुद्दा पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई विदेश मंत्रालय ने बताया कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में प्रगति के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए अन्य देशों में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ सहयोग को भी मजबूत करने पर सहमति जताई गई|
इस दिशा में मोदी और एबी में ऐसे समय में संकल्प लिया है जब क्षेत्र की समुद्री सीमाओं में चीन के दखल को लेकर आसियान समेत कई देशों की चिंताएं बढ़ी हैं दोनों नेताओं ने इस महीने के अंत में भारत जापान के विदेश तथा रक्षा मंत्रियों के बीच भारत में होने वाली टू प्लस टू वार्ता के बारे में भी बातचीत की है ।