भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू की

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू की

भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से टिकट उपलब्ध हैं। बीते 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था। रेलवे ने बयान में कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा और केवल मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी। ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन केवल 14 अप्रैल तक ही लागू होगा। लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गयी थी।

Next Story
Share it