भारतीयों को अमेरिका में काम करने के लिए मिली अनुमति..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारतीयों को अमेरिका में काम करने के लिए मिली अनुमति..

भारतीय पेशेवरों को अमेरिका में h-1b वीजा पर काम करने वाले हजारों भारतीयों को काम करने की अनुमति मिलने की वजह से उन्हें बहुत राहत मिली है गौरतलब है कि अमेरिका की एक अदालत में यह फैसला लिया है की h-1b वीजा धारक भारतीय पेशेवर पति पत्नी काम करने की अनुमति मिली हुई है|

h-1b वीजा गैर प्रवासी वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों में व्यवसाय के लिए विदेशी पेशेवरों को नियुक्त किया जाता है ओबामा सरकार के दौरान 2015 में एक नियम बनाया गया था जिसके तहत h-1b वीजा धारक भारतीय पति पत्नी अमेरिका में काम कर सकते थे भले ही उन्हें तब तक ग्रीन कार्ड ना मिला हो इस नियम से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय महिलाओं को मिलता था |

जिनके पति h-1b वीजा पर अमेरिका में नौकरी करते हैं अमेरिका के कर्मचारी ट्रंप प्रशासन में इस नियम को खत्म करने की मांग कर रहे थे बताते चलें कि ट्रंप प्रशासन भी कर्मचारियों की मांग में उनका साथ दे रहा था लेकिन कोलंबिया सर्किट जिले की अपील अदालत के तीन सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को इस मामले को वापस निचली अदालत भी भेज दिया और पूरी तरह से इस मामले पर सोच विचार कर अंतिम फैसला लेने को कहा है

Next Story
Share it