चिपको आंदोलन के अग्रणी नेता चंडी प्रसाद भट्ट को ' इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार '

  • whatsapp
  • Telegram
चिपको आंदोलन के अग्रणी नेता चंडी प्रसाद भट्ट को  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
X

चंडी प्रसाद भट्ट (85) को साल 2017-2018 के लिए 31वें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जएगा |

भारत के जाने माने पर्यावरण कार्यकर्ता चंडी प्रसाद भट्ट (85) को साल 2017-2018 के लिए 31वें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जएगा |

कांग्रेस पार्टी की ओर से दिये जाने वाले इस पुरस्कार के चयन समिति से जुड़े सलाहकार सदस्य मोती लाल वोरा की ओर से एक बयान में कहा गया की यह पुरस्कार उन्हें उनके जीवन पर्यन्त देश की राष्ट्रीय एकता एवं पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है |

चंडी प्रसाद भट्ट 1974 में जंगल को बचाने के लिए हुए अब तक के सबसे प्रभवशाली आंदोलन 'चिपको आंदोलन' का गौरा देवी के साथ मिलकर इस आंदोलन का नेतृत्व किया था |

इससे पहले गाँधीवादी विचारक चंडी प्रसाद भट्ट को पदम् भूषण , रेमैन मैग्सेसे और गाँधी शांति पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है |

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर यह पुरस्कार प्रदान करेंगी | पुरस्कार के रूप में 10 लाख रूपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा |

Next Story
Share it