चीन की बड़ी साजिश, लद्दाख की ऊंची चोटियों पर कब्जा करना चाहता है चीन....

  • whatsapp
  • Telegram
चीन की बड़ी साजिश, लद्दाख की ऊंची चोटियों पर कब्जा करना चाहता है चीन....
X


चीन का दोहरा रवैया एक बार फिर हुआ उजागर। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर पिछले चार महीनों से तनाव जारी है। जहां एक तरफ चीन लगातार अपने सैनिकों को पीछे हटाने की बात कहने के साथ भारत से भी परस्पर पीछे हटने की मांग कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चीनी सेना लगातार एलएसी पर खुद को मजबूत करती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने 29-30 अगस्त को भारत द्वारा रेजांग ला की पहाड़ियों पर चढ़ाई करने के बाद से अब तक सैनिकों की तीन बटालियन एलएसी पर तैनात कर ली हैं। चीन ने एक बटालियन रेकिन ला पर रखी है, जबकि दो बटालियन स्पांगुर लेकर पर रखी हैं। यह सभी 63 कंबाइंड आर्म्स ब्रिगेड का हिस्सा हैं, जो शिकवान में मौजूद हैं।

भारतीय सेना का क्या है कहना?

भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि पीएलए दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से लद्दाख में एलएसी पर पूरी तरह से चौकस रहने को कहा है। चीनी की तरफ से भारत पर आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास हवा में गोलियां चलाईं। बीजिंग में प्रेस को जानकारी देते हुए प्रवक्ता झाओ ने कहा कि टकराव वाली जगह से उनके सैनिक वापस आ गए हैं। जब उनसे चीनी सैनिकों द्वारा गोलियां चलाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि इस बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it