डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंसियल कैंडिडेट जो बिडेन के समर्थक के कैंपेन बस पर की गयी घेराबंदी

  • whatsapp
  • Telegram
डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंसियल कैंडिडेट जो बिडेन के समर्थक के कैंपेन बस पर की गयी घेराबंदी
X


डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंसियल कैंडिडेट जो बिडेन ने अपने समर्थक के कैंपेन बस पर की गयी घेराबंदी और ट्ंप के ट्वीट को लेकर उनको घेरा है - ट्रम्प के ट्वीट में जो बिडेन की कैंपेन बस को घेरे हुए उनके समर्थक नजर आ रहे है - बिडेन ने इसे गलत और इसे चुनावी राजनीती का हिस्सा बताया है -

डेमोक्रेटिक ऑफिसियल का कहना है की कांग्रेशनल कैंडिडेट वेंडी डेविस ने अपनी यात्रा सुरक्षा कारणों से बीच में ही ख़त्म कर दी है -बिडेन ने कहा की हम इस तरह की चीजों का वर्तमान प्रेजिडेंट की तरह समर्थन नहीं करते बल्कि इस तरह की हरकत की निंदा की जाती है -

उन्होंने आरोप लगाया की ट्रम्प जूनियर ने इसी तरह की हरकत करते रहने के लिए वीडियो जारी कर अपने समर्थको का उत्साह वर्धन किया है और कहा की कमला हैरिस के साथ भी ऐसा ही करो -उन्होंने कहा की हम लोग ऐसे नहीं है |

एफबीआई इस घटना की जांच कर रहे है पर कुछ भी कहने से मना कर दिया -



Next Story
Share it