मंत्रिमंडल बनाने की तैयारी में बाइडन, मंगलवार तक कर सकते हैं मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा.....

  • whatsapp
  • Telegram
मंत्रिमंडल बनाने की तैयारी में बाइडन, मंगलवार तक कर सकते हैं मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा.....
X


नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन द्वारा अनेक बाधाएं उत्पन्न करने के बावजूद जनवरी में नए प्रशासन के आगमन की तैयारी भी चल रही है तथा इसकी योजना कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर हालात को देखते हुए बनाई जा रही है। आगामी चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लेन ने रविवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि बाइडन किस विभाग के प्रमुख के नाम की घोषणा पहले करेंगे।

कैबिनेट में विदेश मंत्री जैसे अहम पदों के लिए नामों के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बाइडन देश के विदेश मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर एंटनी ब्‍लिंकन व जेक सुल्‍लिवन का चयन करने वाले हैं। चुनाव में जीत के बाद अब मंगलवार, 24 नवंबर को जो बाइडन अपने कैबिनेट का गठन करेंगे। अमेरिका में मंत्रिमंडल के गठन समारोह और उससे संबंधित कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा भीड़ आती है। देश के कई इलाकों में कोरोना और इस महामारी से मौतों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए क्लेन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोग इस जश्न में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हम इस जश्न को सुरक्षा के साथ मनाना चाहते हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it