इवांका ट्रंप के लिए बड़ी मुश्किल - जाने डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां ट्रंप चीन के खिलाफ जहर उगलते हुए दिख रहे...


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां ट्रंप चीन के खिलाफ जहर उगलते हुए दिख रहे...
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां ट्रंप चीन के खिलाफ जहर उगलते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी बड़ी बेटी इवांका ट्रंप मुश्किलों से घिरी दिख रही हैं।
इवांका ट्रंप पर घोटाले का आरोप है जिसके लिए ट्रंप माफी नामा भी दे सकते हैं।
2017 में ट्रंप की इनॉग्रेशन समिति मे दानदाताओं की के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। इसी संबंध मे ट्रंप की बेटी इवांका से लगातार पूछताछ जारी है तथा उनसे जुड़े सारे लोगों से पूछताछ की जाएगी।
सीएनएन की तरफ से दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने इनॉग्रेशन समिति में दानदाताओं के 10 लाख डॉलर से अधिक राशि का प्रयोग किया तथा इससे सिर्फ राष्ट्रपति के परिवार को फायदा पहुंचाया।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इवांका ट्रंप ने समिति की गैर-लाभकारी फंड का गलत तरीके से प्रयोग किया है तथा होटल मैनेजमेंट में राष्ट्रपति के परिवार के साथ मिलकर तरह तरह के इवेंट ऑर्गेनाइज करवाए हैं। यह भी बताया गया कि समिति ने ट्रंप के इनॉगरेशन के लिए 107 से लाखडॉलर की राशि कट्ठा की थी।
आपको बता दें कि 7 हफ्तों बाद डोनाल्ड ट्रंप अपना राष्ट्रपति पद छोड़ने वाले हैं। जिस से पहले वह कई लोग ऐसे हैं जिन्हें माफ भी करने वाले हैं जिनमें उनके सहयोगी व परिवार के लोग भी शामिल हैं। डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के कई लोगों को माफी भी दे सकते हैं। अब देखना यह है कि अपनी बड़ी बेटी इवांका ट्रंप के लिए डोनाल्ड ट्रंप की क्या प्रतिक्रिया रहती है।
नेहा शाह