तुर्की की खतरनाक साजिश। सीरिया के आतंकियों को कश्मीर भेजने के कर रहा तैयारी

  • whatsapp
  • Telegram
तुर्की की खतरनाक साजिश। सीरिया के आतंकियों को कश्मीर भेजने के कर रहा तैयारी
X


सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान का जिगरी दोस्त तुर्की अक्सर कश्मीर पर भारत विरोधी बयान देकर सुर्खियों पर रहा है। परंतु अब तुर्की धीरे-धीरे सारी हदें पार कर रहा है।

आपको बता दें कि तुर्की सीरिया के आतंकवादियों को कश्मीर भेजने की तैयारी में जोरों शोरों से जुड़ा है, हालांकि इससे पहले भी भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर कई बार जहर उगल चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की सुलेमान शाह ब्रिगेड आतंकवादी संगठन का हमेशा से प्रमुख अब्बू ईमशा रहा है। यह सीरियाई राष्ट्रीय सेना का एक हिस्सा है।

ईमशा ने कुछ दिन पहले अपने सदस्यों से कहा था कि अंकारा चाहता है, कि वह कश्मीर में भारत के खिलाफ अपने लड़के भेजें। अपनी गतिविधियों को बढ़ाते हुए उसने आगे कहा कि तुर्की के अधिकारी बाद में अन्य आतंकवादी समूहों के कमांडरों से उन लोगों के नामों को सूचीबद्ध करेंगे जो जो कश्मीर जाना चाहता है।

आपको बता दें कि कश्मीर पर हमला करने के लिए इनके गतिविधियां काफी पहले से ही बन रही थी। ईमशा के मुताबिक तुर्की के अधिकारी जल्द ही ऐसे आतंकवादियों की लिस्ट मांगेंगे, जो कश्मीर में आतंकवाद के लिए जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि प्रत्येक आतंकवादी को 2000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

पाकिस्तान के बाद अब तुर्की भी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को हवा देने की कोशिश कर रहा है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की सीरिया में जंग लड़ रहे। आतंकवादियों को कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए भेज रहा है। उसकी सरकारी मीडिया एजेंसी ने भी पाकिस्तान और कश्मीर के मामले पर टिप्पणी की है।

इसकी खबर लगने के बाद प्रशासन को खड़ा कर दिया गया है तथा तुर्की व पाकिस्तान जैसे देशों को सचेत चेतावनी दे दी गई है।

नेहा शाह

Next Story
Share it