चीन के व्यवहार को देखकर, भारत के साथ खड़ा हुआ अमेरिका

  • whatsapp
  • Telegram
चीन के व्यवहार को देखकर, भारत के साथ खड़ा हुआ अमेरिका
X


चीन लगातार अपने बुरे व्यवहार के कारण देशों की विश्वसनीयता को खोता जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ हफ्तों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ कई बड़े निर्णय भी लिया।

इसी बीच व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने हांगकांग, ताइवान और दक्षिण चीन सागर और भारत चीन सीमा समेत दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ती आक्रामकता को देखकर चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ सैन्य गतिरोध के दौरान अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका भारत सुरक्षा के सभी पहलुओं एवं रक्षा सहयोग को भी मजबूत करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि बीते छह से आठ हफ्तों के बीच में भारत के साथ चीन के व्यवहार को लेकर हमें चिंता है। परंतु ऐसी स्थिति में हम भारत के साथ सदैव खड़े हैं। "हमने भारत को साजो सामान मुहैया कराए हैं, तथा लगातार बात भी चल रही है।

हमने चीन के सामने खड़ा होने के लिए भारत को नैतिक समर्थन दिया है। ओर यह भी सुनिश्चित की आएगा हालात का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान हो सके।"

मई की शुरुआत में ही भारत और चीन के बीच सीमा ऊपर लड़ाई शुरू हो गई थी, जो कई महीनों बाद जाकर थमी है। दोनों पक्षों में कई बार वार्ता भी की गई। हालांकि अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया।

अधिकारी ने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका, भारत को हथियार की आपूर्ति करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। तथा अमेरिका ने अपना सहयोग देते हुए कहा है कि चीन के व्यवहार को देखते हुए, अमेरिका हमेशा भारत के साथ खड़ा है।

नेहा शाह

Next Story
Share it