सिंध विधानसभा में भागते दिखे विधायक, विडियो हो रहा वायरल...
पाकिस्तान के सिंध राज्य की विधानसभा में मंगलवार को बेहद ही अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल सिंध विधानसभा में जमकर हंगामा और मारपीट हुई। हालात इतने...

पाकिस्तान के सिंध राज्य की विधानसभा में मंगलवार को बेहद ही अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल सिंध विधानसभा में जमकर हंगामा और मारपीट हुई। हालात इतने...
पाकिस्तान के सिंध राज्य की विधानसभा में मंगलवार को बेहद ही अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल सिंध विधानसभा में जमकर हंगामा और मारपीट हुई। हालात इतने बदतर हो गए कि विधायकों को अपनी जान बचाने के लिए वहां से अपनी गाड़ियों की ओर भागना पड़ा ताकि घर की तरफ जा सकें. यह खबर यह बताने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान का 'नए पाकिस्तान' का नारा एक जुमले से ज्यादा कुछ भी नहीं।
PTI's Sindh MPA Karim Bakhsh Gabol being secured by the fellow party MPAs #SenateElections2021 pic.twitter.com/atxPQMgADs
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 2, 2021
इस मारपीट में कुछ विधायकों के जख्मी होने की भी खबर है। इस घटना से जुड़े एक वीडियो में बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की एक महिला विधायक जिनका नाम शर्मिला फारूखी बताया जा रहा है, को भी अपनी जान बचाने के लिए विधानसभा परिसर में भागते देखा गया। पीपीपी के सांसदों ने हमला बोल दिया। इन्हें बचाने के लिए पीपीपी के विधायक दौड़े। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। कुछ विधायक घायल भी हुए।
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई विधायक अपनी गाड़ियों की तरफ दौड़ते नजर आए और आनन फानन में वहां से भाग निकले। महिला विधायक शर्मिला फारूखी हंगामे में घिर गईं। वे बमुश्किल सदन से निकलीं और सिक्योरिटी गार्ड्स की तरफ मदद की गुहार लगाते हुए भागती नजर आईं।
Hello @sharmilafaruqi ❤️
— Raza Dharejo PPP (Official) (@RazaDharijo) March 2, 2021
Ihope are u safe... pic.twitter.com/1tS40YVbi6
पाकिस्तान में बुधवार को सीनेट के लिए चुनाव होने हैं जहां विधायकों को अपना वोट डालना हैं, सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है. सदन के भीतर 2 मार्च को हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब यह खबर आई कि पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के तीन विधायकों ने अपना खेमा बदल लिया है और अब वे बिलावल भुट्टो की पार्टी के पक्ष में अपना वोट डालेंगे।
शर्मिला के शुभचिंतकों ने उनसे हालचाल जानने की कोशिश की। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। मैं महफूज हूं।
अराधना मौर्या





