टाइम मैगजीन ने कवर पेज पर दी आंदोलनकारी महिलाओं की तस्वीर को जगह
दुनियाभर में प्रतिष्ठित अमेरिकी न्यूज मैग्जीन टाइम ने मार्च के अंतरराष्ट्रीय अंक के कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को जगह दी है. पत्रिका ने...

दुनियाभर में प्रतिष्ठित अमेरिकी न्यूज मैग्जीन टाइम ने मार्च के अंतरराष्ट्रीय अंक के कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को जगह दी है. पत्रिका ने...
दुनियाभर में प्रतिष्ठित अमेरिकी न्यूज मैग्जीन टाइम ने मार्च के अंतरराष्ट्रीय अंक के कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को जगह दी है. पत्रिका ने 'ऑन द फ्रंटलाइन ऑफ इंडियाज फार्मर प्रोटेस्ट' शीर्षक से कवर स्टोरी छापी है. इसमें दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं के एक समूह को चित्रित किया गया है. पत्रिका में बताया गया है कि महिला किसानों ने कैसे केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
मैगजीन ने दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर 20 महिओं के एक समुह की तस्वीर छापी है जो किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे. टाइम मैजनीन ने बताया है कि कैसे महीनों से महिलाएं भी विरोध के मोर्चे पर डटी हैं. आर्टिकल का शीर्षक है- हमें धमाकाया नहीं जा सकता, हमें खरीदा नहीं जा सकता. आर्किल में आगे लिखा है कि ज्यादातर महिलाएं पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से पहुंची थी. किरनजीत कौर जो तस्वीरों में सबसे बाएं खड़ी हैं, जो पंजाब के तलवंडी से दिल्ली की टिकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन स्थल पर आई थीं.
अराधना मौर्या





