अप्रैल में भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

  • whatsapp
  • Telegram
अप्रैल में भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
X

भारत ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने 72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन ब्रिटेन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।

अप्रैल के आखिर में भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन। बोरिस जॉनसन के इस भारत दौरे का एक महत्वपूर्ण मकसद चीन पर नजर रखना भी है। यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी। इसकी जानकारी पीएम जॉनसन के कार्यालय ने दी है।

ब्रिटेन ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के कोर्नवाल क्षेत्र में जून में होने वाले जी7 सम्मेलन में शरीक होने का आमंत्रण दिया है। जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं।ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को अतिथि राष्ट्र के रूप में आमंत्रित किया है।

गणतंत्र दिवस पर भारत का दौरा कैंसिल होने पर उन्होंने कहा था, 'मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं के कारण मुझे लंदन में ही रुकना पड़ा।'

Next Story
Share it