चीन का नया मास्टर स्ट्रोक, वीजा के लिए रखी यह शर्त....

  • whatsapp
  • Telegram
चीन का नया मास्टर स्ट्रोक, वीजा के लिए रखी यह शर्त....
X



चीन ने विदेशी नागरिकों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दिया है. लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए चीन का वीजा लेना बेहद ही मुश्किल होने वाला है. बीजिंग ने कहा है कि केवल उन्हीं विदेशी नागरिकों को चीन की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने चीन द्वारा बनाई गई कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. वहीं, भारत ने चीन द्वारा तैयार वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में भारतीयों को चीनी वीजा लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है

. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में स्थित चीनी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, जिन नागरिकों ने चीन की कोरोना वैक्सीन को लगवाया है, उन्हें ही चीन की यात्रा करने की इजाजत मिलेगी.

चीनी दूतावास के बयान में कहा गया है कि चीनी वैक्सीन का नियम उन लोगों पर लागू होगा जो कारोबार, कामकाज या 'मानवीय जरूरतों' जैसे कि परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए चीन जाना चाहते हैं.

इसके अलावा दूतावास के बयान में कहा गया है कि यह नियम उन लोगों के लिए लागू होगा जो या तो वैक्सीन की दो खुराक ले चुके हैं या वीजा के लिए आवेदन करने से कम से कम 14 दिन पहले एक खुराक ले चुके हैं. चीनी दूतावासों ने अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, फिलीपींस, इटली और श्रीलंका समेत कई देशों के नागरिकों के लिए ऐसा बयान जारी किया है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it