वेस्टइंडीज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना, शेयर किया वीडियो....

  • whatsapp
  • Telegram
वेस्टइंडीज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना, शेयर किया वीडियो....
X


विश्व भर में फैलने वाली कोरोना महामारी फैली तो उसने सिर्फ एक या दो देश नहीं बल्कि समूची दुनिया को अपनी जद में ले लिया। सितम इतना बढ़ गया कि दुनिया वह हर देश की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गई। लाखों की संख्या में जान जाने लगी, कई देशों में हाल बद से बदतर होते चले गए।

एक तरफ भारत जैसे देश ने जहां खुद के लिए वैक्सीनेशन का प्रबंध किया, वही दूसरों के लिए भी सदैव तत्पर रहा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से घिरे तमाम देशों में वैक्सीन सप्लाई करवाई, वेस्टइंडीज का जमैका भी उनमें से एक है। भारतीय प्रधानमंत्री के इस कदम की वेस्टइंडीज के क्रिकेटर, खासकर जो जमैका से आते हैं, वो जमकर सराहना कर रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में सब एक दूसरे के विपक्ष में खेलते हैं परंतु जब बात किसी काम की सराहना करने को आती है तो सभी देश मिलकर कार्य करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेस्टइंडीज जैमका के क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इस स्टार ऑलराउंडर ने नरेंद्र मोदी और भारतीय हाई कमीशन की सराहना करते हुए वैक्सीन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया है, जिसमें आंद्रे रसेल भारत में बने कोरोना वैक्सीन को गिफ्ट करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडियन हाई कमीशन का शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं। जो कि बेहद प्रशंसनीय बात है।

नेहा शाह

Next Story
Share it