सामिया सुलुहू हसन तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति, शपथ ग्रहण कर संभाला पद..

  • whatsapp
  • Telegram
सामिया सुलुहू हसन तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति, शपथ ग्रहण कर संभाला पद..
X

.

सामिया सुलुहू हसन बनी तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति. शुक्रवार को उन्होंने तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. पूर्व राष्ट्रपति जॉन मागुफुली की बीमारी से हुई मौत के बाद उन्होंने इस पद को संभाला है.

तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली का 61 साल की उम्र में निधन हो गया. तंजानिया की उपराष्ट्रपति सामिया सुलुहु ने राष्ट्रपति मगुफुली की मौत पुष्टि की. मगुफुली के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मगुफुली दो हफ्तों से ज्यादा समय से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखे गए. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह अफवाहें फैल गई थीं.

तंजानिया की सत्‍ता पर 61 वर्षीय सुलुहू को बिठाया गया है. सुलुहू ने ब्रिटेन से पढ़ाई की है और वो संयुक्‍त राष्‍ट्र के नेतृत्‍व में वर्ल्‍ड फूट प्रोग्राम में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई अहम पदों पर भी रह चुकी हैं. सुलुहू तंजानिया की पहली महिला उपराष्‍ट्रपति भी हैं. उन्‍होंने 2015 में ये पद संभाला था. शपथग्रहण के दौरान सुलुहू ने कहा, मैं सामिया सुलुहू हसन तंजानिया के संविधान का पालन और इसकी रक्षा करने के लिए वादा करती हूं

. इसके बाद शपथ समारोह में मौजूद नेतागणों ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया. संविधान के तहत, सुलुहू मागुफुली के बचे हुए पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेंगी, जो 2025 तक खत्म होने वाला है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it