कोरोना संक्रमित इमरान खान ने बुलाई बैठक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल....
सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस से...

सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस से...
सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत तौर पर मीडिया टीम के साथ एक बैठक बुला ली.
इस बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सहित छह लोग शामिल हुए. इमरान की इस नासमझी का खुलासा खुद उनके सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने किया है. फराज ने बैठक की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें इमरान खान नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के उल्लंघन पर पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब नियम बनाने वाले ही उनका उल्लंघन करेंगे, तो फिर कोरोना से जंग कैसी लड़ी जाएगी?
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जब कोरोनावायरस संक्रमित हुए तो उन्होंने वर्चुअल बैठक की. एक यूजर ने इमरान पर तंज कसते हुए कहा, बुद्धिमान और समझदार सरकारें तब भी काम करती हैं, जब उनके देश का प्रमुख नेता बीमार होता है. वह खुद और दूसरों दोनों को बचा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ये एक बड़ी समस्या है, जब इमरान बीमार हैं, तो उन्हें बैठक के लिए एक बेहतर तरीका ढूंढ़ना चाहिए था. वहीं, एक अन्य यूजर ने लोगों से गुजारिश की कि वे ऐसा घर पर न करें.
अराधना मौर्या





