पीएम मोदी ने बांग्लादेश की धरती पर जशोरेश्वरी मंदिर में की पूजा, कही ये बात.....

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी ने बांग्लादेश की धरती पर जशोरेश्वरी मंदिर में की पूजा, कही ये बात.....
X



भारत के पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं पीएम मोदी ने बांग्लादेश की धरती पर जशोरेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन किए. बांग्लादेश के सतखीरा में स्थित मशहूर जशोरेश्वरी काली मंदिर 51 शक्तिपीठ में से एक सुगंधा शक्तिपीठ है. बताया जाता है यहां देवी सती की हथेलियां गिरी थी. ये मंदिर करीब 400 साल पुराना बताया जाता है. प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से मां काली की पूजा अर्चना की.

उन्होंने मां काली को एक मुकुट, साड़ी व अन्य पूजन सामग्रियां भी अर्पित की और अंत में मंदिर की परिक्रमा भी की. बाद में उन्होंने कहा, ''आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला. मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो 51 शक्तिपीठों में कभी ना कभी जाकर अपना मत्था टेकूं.''

बता दें कि यशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा करने के बाद बाहर निकले पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने दुनिया को कोरोना से बाहर निकालने की प्रार्थना की है. पीएम मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपारा में राष्ट्रबंधु के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की स्मारक पर पहुंचे और वहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहीं.



अराधना मौर्या

Next Story
Share it