म्यांमार में विरोध प्रदर्शन पर सेना ने उठाया बड़ा कदम, बंद की इंटरनेट सेवाएं...
म्यांमार की सैन्य सरकार ने 500 से अधिक लोगों की हत्या करने के बाद देश के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वह अगले आदेश तक वायरलेस ब्रोडबैंड सर्विस...

म्यांमार की सैन्य सरकार ने 500 से अधिक लोगों की हत्या करने के बाद देश के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वह अगले आदेश तक वायरलेस ब्रोडबैंड सर्विस...
म्यांमार की सैन्य सरकार ने 500 से अधिक लोगों की हत्या करने के बाद देश के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वह अगले आदेश तक वायरलेस ब्रोडबैंड सर्विस को बंद कर दें. समाचार एजेंसीयों के हाथ एक सेवा प्रदाता को भेजा गया ईमेल लगा है, जिसमें इस आदेश के पीछे का कारण भी नहीं बताया है.
इसमें ये भी कहा गया है कि वर्तमान में जारी मोबाइल इंटरनेट पर रोक ऐसे ही लगी रहेगी. हालांकि फाइबर आधारित लैंडलाइन इंटरनेट कनेक्शन अब भी काम कर रहे हैं लेकिन बेहद धीमी गति से.
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार निगरानी संस्था ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि म्यांमार की सेना ने नेताओं, चुनाव अधिकारियों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों समेत सैकड़ों लोगों को जबरन गायब कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए वे किन स्थानों पर है या वकीलों तथा उनके परिवार के सदस्यों को उन तक जाने देने से इनकार कर दिया है.
फिलहाल म्यांमार में सेना के तख्तापलट करने के बाद से देश के हालत काफी अस्थिर बने हुए हैं. लोकतंत्र की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं. जिसके बाद म्यांमार की सेना ने देश के पूर्वी हिस्से पर हवाई हमले किए जिसके बाद हिंसा की स्थिति और गहरा गई. वहीं अब पड़ोसी देश भारत ने म्यांमार में हो रही हिंसा की निंदा की है.
अराधना मौर्या





