भारत की मदद के लिए ब्रैट ली ने दान की क्रिपटो करंसी, ट्विट कर कही ये बात....

  • whatsapp
  • Telegram
भारत की मदद के लिए ब्रैट ली ने दान की क्रिपटो करंसी, ट्विट कर कही ये बात....
X



भारत में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इस समय भारत में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहें हैं और हजारों की संख्या में उनकी जानें जा रही है. भारत की मदद के लिए पूरी दुनिया से लोग मदद कर रहें हैं. अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने भारतीय लोगों की मदद के लिए एक बिटकॉइन दान किया है.

जिसकी भारतीय रूपए में मौजदा कीमत 41 लाख 1 हजार 283 रूपए है. ब्रेट ली ने लिखा, " भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर की तरह रहा है. अपने प्रोफेशनल करियर और यहां तक की संन्यास के बाद जो प्यार और अपनापन मुझे इस देश के लोगों से मिला है वो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. मैं भारत में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई खरीदने के लिए एक 1 bitcoin डोनेट करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा की अब समय एकजुट होने और यह तय करने का है कि हम जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाए. मैं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया कहना चाहूंगा जो इस मुश्किल समय में लगातार काम कर रहे हैं. सभी से मेरा निवेदन है कि वे अपना ध्यान रखें, घर पर ही रहें, हाथ धोते रहें और जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. मास्क पहनिए और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं. कल के प्रयास के लिए शाबाश पैट कमिंस.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 मैच खेलने वाले ब्रेट ली ने कहा कि भारत एक तरह से उनका दूसरा घर ही है. ब्रेट ली आईपीएल में भी खेल चुके हैं. वे कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it