कोरोना कहर के बीच अमेरिका और रूस से भारत आई मदद की पहली खेप....

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना कहर के बीच अमेरिका और रूस से भारत आई मदद की पहली खेप....
X


देश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. भारत में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में अब न बेड खाली हैं और न ही लोगों को कोरोना की दूसरी लहर में जान बचाने के लिए ऑक्‍सीजन ही मिल पा रही है.

भारत में बिगड़ते हालात को देखते हुए विदेशों से भी मदद मिलनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज अमेरिका से 280 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ मेडिकल सामानों की पहली खेप सुबह भारत पहुंची है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूके का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है.

बता दें कि आयरलैंड भी संकट की इस घड़ी में भारत का साथ निभा रहा है. आयरलैंड से भारत को 700 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 365 वेंटिलेटर आज सुबह भारत पहुंच गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूके का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है. फिलहाल भारत ऑक्सीजन संबंधी संकट को दूर करने की कोशिशों में लगा हुआ है.

इसमें ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कॉन्सेन्ट्रेटर्स आदि का प्रबंध करने पर जोर है. दरअसल, देश के ज्यादातर भागों में इस वक्त हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी है. पीएम मोदी ने बुधवार को ही पुतिन से बात करके उनको भारत की मदद के लिए शुक्रिया कहा था.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it