चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, कोरोना महामारी के खिलाफ की मदद की पेशकश.....
बड़े अरसे बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा और महामारी को लेकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने दूसरी लहर से निपटने के लिए...

बड़े अरसे बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा और महामारी को लेकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने दूसरी लहर से निपटने के लिए...
बड़े अरसे बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा और महामारी को लेकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने दूसरी लहर से निपटने के लिए चीन की ओर से मदद की पेशकश भी की. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी को भारत में महामारी को लेकर भेजे संदेश में कहा है कि चीन महामारी के खिलाफ भारत को मजबूती देने के लिए समर्थन और मदद देना चाहता है.
राष्ट्रपति चिनफिंग ने अपने संदेश में कहा कि चीन भारत के साथ महामारीरोधी सहयोग मजबूत करने और देश को समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बृहस्पतिवार को वादा किया था कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनका देश भारत की हरसंभव मदद करेगा और कहा कि चीन में बनी महामारी रोधी सामग्री ज्यादा तेज गति से भारत पहुंचाई जा रही है.
वांग यी ने ये भी कहा, 'भारत की जरूरत के हिसाब से चीनी पक्ष जरूरी समर्थन और मदद देना जारी रखेगा. हमें यह उम्मीद और विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारतीय लोग जल्द ही महामारी को काबू में कर लेंगे.' वांग यी और शी जिनपिंग के संदेश ऐसे वक्त में सामन आए हैं, जब दोनों देश की सेनाओं की पूर्वी लद्दाख क तनाव वाले इलाकों से वापसी होनी बची है. हालांकि भारत और चीन की सेना पैगोंग झील वाले इलाके से फरवरी में ही पीछे हट गई थीं.
अराधना मौर्या





