प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से अफ्रीका और भारत के प्रस्ताव पर समर्थन करने का किया आग्रह....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को अपने ऑस्ट्रेलिया समकक्ष स्कॉट मॉरीसन से बात करके भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व व्यापार संगठन के सामने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को अपने ऑस्ट्रेलिया समकक्ष स्कॉट मॉरीसन से बात करके भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व व्यापार संगठन के सामने...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को अपने ऑस्ट्रेलिया समकक्ष स्कॉट मॉरीसन से बात करके भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व व्यापार संगठन के सामने रखे गए प्रस्ताव के समर्थन का आग्रह किया जिसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच कुछ बौद्धिक संपदा अधिकारियों के व्यापार संबंधी पहलुओं में अस्थाई छूट देने का अनुरोध किया गया था। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया की ओर से किए गए समर्थन व सहयोग के लिए मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का आभार व्यक्त किया है।
बयान में यह भी कहा गया कि दोनों नेताओं ने विश्व स्तर पर इस महामारी को रोकने के लिए कोविड-19 टीकों और दवाइयों की किफायती और न्याय संगत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बल दिया है।
इसी के साथ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डब्ल्यूटीओ में भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से ट्रिप्स के तहत अस्थायी छूट की पहल पर ऑस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा। इसी के साथ दोनों नेताओं के बीच पिछले साल जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए डिजिटल शिखर सम्मेलन के बाद व्यापक रणनीति साझेदारी और प्रगति पर भी चर्चा की गई।
नेहा शाह





