भारतीय मूल की निवासी नीरा टंडन अमेरिका वाइट हाउस की बनी वरिष्ठ सलाहकार- राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वयं किया नाम चयनित....

  • whatsapp
  • Telegram
भारतीय मूल की निवासी नीरा टंडन अमेरिका वाइट हाउस की बनी वरिष्ठ सलाहकार- राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वयं किया नाम चयनित....
X



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले ही भारतीय निवासी कमला हैरिस को सरकार बनने के बाद उपराष्ट्रपति बनाने की घोषणा कर दी थी इसके बाद राष्ट्रपति जो ने भारतीय निवासी नीरा टंडन को अपनी टीम में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जो बाइडन ने कैबिनेट के लिए चुनी गई नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी उन्हें सरकार की ओर से बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था परंतु विरोध के बीच मार्च में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।

बता दें कि सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के संस्थापक जॉन ने कहा कि राष्ट्रपति ने नीरा टंडन को अपनी टीम में अहम जिम्मेदारी दी है, जिसका पूरा श्रेय नीरा टंडन की बुद्धिमता मेहनत और राजनीतिक दृष्टिकोण को जाता है, क्योंकि राष्ट्रपति का मानना है कि उनका राजनीतिक दृष्टिकोण बाइडन प्रशासन के लिए काफी अहम साबित होंगी। बता दें कि नीरा टंडन द्वारा सोशल मीडिया पर इससे पहले कई विवादित पोस्ट किए जाने के कारण डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था टंडन के नामांकन की पुष्टि का रास्ता पहले ही कठिन था क्योंकि उन्हें कई सांसदों के खिलाफ ट्वीट करने के विरोध में प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी। मामला इसलिए और खराब होता गया क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसदों के खिलाफ ट्वीट करना शुरू कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि टंडन के नाम की पुष्टि का अनुरोध जब जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ने भी खारिज कर दिया तब राष्ट्रपति ने कहा था कि बजट निदेशक के लिए टंडन का नामांकन वापस ले लिया जाए। उस वक्त राष्ट्रपति ने कहा था कि मैं उनके अनुभव, कौशल और विचार का बहुत सम्मान करता हूं और मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशासन में उनकी कोई अहम भूमिका हो। आपको बता दें कि उनके इसी बयान और टिप्पणी के बाद राष्ट्रपति ने भारत मूल की निवासी नीरा टंडन को अपनी पार्टी में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में पार्टी में नियुक्त किया है, जो कि भारत के निवासियों के लिए भी बेहद गर्व की बात है।

नेहा शाह

Next Story
Share it