अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आज, कोरोना ने बदल दी अनेकों परिवार की हालत, लोग आए और करीब...

  • whatsapp
  • Telegram
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आज, कोरोना ने बदल दी अनेकों परिवार की हालत, लोग आए और करीब...
X



अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है। देश एवं दुनिया को परिवार के महत्व को बताने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं। प्राणी जगत एवं सामाजिक संगठन में परिवार सबसे छोटी इकाई है। परिवार के अभाव में मानव समाज के संचालन की कल्पना भी दुष्कर है, इस बात को हमने कोरोना महासंकट में भलीभांति समझा है।

प्रत्येक व्यक्ति किसी-न-किसी परिवार का सदस्य होकर ही अपनी जीवन यात्रा को सुखद, समृद्ध, विकासोन्मुख बना पाता है। उससे अलग होकर उसके अस्तित्व को सोचा नहीं जा सकता है। हमारी संस्कृति और सभ्यता अनेक परिवर्तनों से गुजर कर अपने को परिष्कृत करती रही है, लेकिन परिवार संस्था के अस्तित्व पर कोई भी आंच नहीं आई।

कोरोना काल से पहले एक समय ऐसा आ गया था कि एकल परिवार को पाल कर हमने मान लिया था कि कमाओ और लुटाओ, बस यही जिंदगी है। लेकिन अब जब जान पर बन आने का खतरा चारों ओर मंडरा रहा है तो हम एक-दूसरे का साथ खोज रहे हैं।

मान रहे हैं कि परिवार साथ है तो हर मुश्किल का सामना कर लेंगे। तो अब सही समय है संकल्‍प लेने का कि परिवार की जड़ें मजबूत करेंगे और परिवाररूपी मजबूत वटवृक्ष को जिंदगी की तेज हवाओं के सामने झुकने न देंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it