अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध की स्थिति को लेकर की बात.....

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध की स्थिति को लेकर की बात.....
X

इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच हो रहे युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास के मिसाइल हमलों के जवाब में गाज़ा में इजरायली हमलों के प्रति पूरा समर्थन दिया परंतु हमलों में आम नागरिकों के हताहत होने और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन की हुई बातचीत के दौरान इजराइल में सांप्रदायिक हिंसा और वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जाहिर की। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों राष्ट्रपति ने यरूशलम पर भी चर्चा की और इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के लोगों के लिए एक साथ मिलकर शांति से रहने की जगह होनी चाहिए।

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन कार्यभार संभालने के बाद फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ भी फोन पर पहली बार बातचीत की, जिसमें उन्होंने हमास से इजरायल पर रॉकेट हमले रोकने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों को सक्षम बनाने की खातिर कदम उठाने के लिए अपना समर्थन जताया, ताकि वे गरिमा, सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के साथ जी सकें और उन्हें आर्थिक अवसर मिल सकें, जिसके वे हकदार हैं।

आपको बता दें कि इजरायल और गाजा पट्टी से फिलिस्तीन चरमपंथियों ने शनिवार को इजरायल में लगभग तीन दर्जन रॉकेट गिराए। जिसके बाद इजरायल की सेना ने हमास समूह के नियंत्रण वाले क्षेत्र को निशाना बनाकर हमला किया।

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सीमा पर हिंसा के मामले में वृद्धि से यरुशलम में तनाव बना हुआ था। हमास के हमले के बाद पूर्वी यरूशलम में सैंकड़ों फिलिस्तीनियों ने इजरायल की पुलिस को घेर कर कर मारने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई में कम से कम 4 पुलिसकर्मी और 6 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है।

नेहा शाह

Next Story
Share it