विदेश मंत्री ब्लिंकन की पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी से बातचीत

  • whatsapp
  • Telegram
विदेश मंत्री ब्लिंकन की पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी से बातचीत
X


निम्नांकित बयान प्रवक्ता नेड प्राइस के हवाले से है:

विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी से बात की और अफ़ग़ान शांति प्रक्रिया को लेकर निरंतर सहयोग के महत्व, आतंकवाद से मुक़ाबले की दिशा में पाकिस्तान की प्रगति, तथा हमारे व्यापार एवं वाणिज्यिक संबंधों के विस्तार और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

बचपन एक्सप्रेस इनपुट :

पकिस्तान हमेशा से एक ऐसा देश रहा है जो आतंकवादियों की मदद करता रहा है और वो भारत और अफगानिस्तान में अस्थिरता पैदा करता रहा है | अमेरिका ने पकिस्तान की खूब मदद की पर ओसामा बिन लादेन के पकिस्तान में मिलने के बाद अमेरिका को पकिस्तान का डबल गेम समझ में आया |

अब उसी पकिस्तान का फिर से भरोसा किसी काम का नहीं है | पकिस्तान सारे समस्या को सिर्फ एक चश्मे से देखता है वो है इस्लाम | ऐसे देश का कुछ भी नहीं हो सकता |

Next Story
Share it