अमेरिका के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, की अहम मुद्दों पर बात......

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिका के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, की अहम मुद्दों पर बात......
X

कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके बताया कि विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री आज से अमेरिका की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉ एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिलने की उम्मीद है और बाद में वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ चर्चा करेंगे। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि जयशंकर 24 से 28 मई तक अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।

जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सलाहकार और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जयशंकर ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को मुलाकात की। जिसके बाद भारत के विदेश मंत्री के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि एनएसए जेक सुलीवन से मिलकर प्रसन्नता हुई। हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। कोविड से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिखाई गई एकजुटता की सराहना की। टीके को लेकर भारत-अमेरिका की साझेदारी बड़ा बदलाव ला सकती है।

अमेरिकी व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न ने बताया कि बैठक के दौरान सुलीवन और जयशंकर ने हाल हफ्तों में किए गए सहयोग का स्वागत किया, जिसके तहत अमेरिका की संघीय सरकार और राज्य सरकारों, अमेरिकी कम्पनियों और अमेरिकी नागरिकों ने भारत के लोगों को कोविड-19 संबंधी राहत पहुंचाने के लिए 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद की।

नेहा शाह

Next Story
Share it