भारत और चाइना को लेकर बोले राष्ट्रपति पुतिन कहा- दोनों ही समझदार देश उनके आपसी विवादों में दखल देना गलत.....

  • whatsapp
  • Telegram
भारत और चाइना को लेकर बोले राष्ट्रपति पुतिन कहा- दोनों ही समझदार देश उनके आपसी विवादों में दखल देना गलत.....
X

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जिम्मेदार नेता बताते हुए दोनों को आपसी विवाद स्वयं निपटाने में सक्षम बताया। बता दें कि पीटीआई द्वारा ऑनलाइन लिए गए इंटरव्यू में रूस के राष्ट्रपति से भारत और चीन के रिश्तो को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं जानता हूं कि भारत और चीन के रिश्तों में कुछ मसले हैं, लेकिन पड़ोसी देशों के बीच हमेशा ही कुछ न कुछ मुद्दे होते ही हैं। लेकिन, मैं भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति, दोनों का मिज़ाज जानता हूं।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दोनों ही बेहद ज़िम्मेदार शख़्स हैं और वो दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. मुझे लगता है कि अपने बीच आने वाली किसी भी समस्या का समाधान खोज लेंगे. लेकिन, ये ज़रूरी है कि किसी और स्थानीय ताक़त को इनके बीच दख़ल नहीं देना चाहिए। जब पीटीआई एजेंसी द्वारा राष्ट्रपति पुतिन से रूस और चीन के बीच बढ़ती नजदीकियों से क्या भारत रूस के संबंध सुरक्षा पर कोई असर पड़ेगा इस प्रकार का प्रश्न पूछा तो राष्ट्रपति ने जवाब में कहा कि रूस के भारत के साथ रिश्तों और रूस-चीन के संबंधों में किसी क़िस्म का विरोधाभास नहीं है‌।

भारत और रूस के रिश्ते 'भरोसे' की बुनियाद पर टिके हैं। हम भारतीयों के साथ इस बड़े स्तर के सहयोग की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे रिश्ते रणनीतिक क़िस्म के हैं. इसमें अर्थव्यवस्था से लेकर ऊर्जा, तकनीक और रक्षा को लेकर आपसी सहयोग शामिल है और रक्षा के मुद्दे पर मैं सिर्फ़ भारत के रूसी हथियार ख़रीदने की बात नहीं कर रहा हूं. हमारे रिश्ते बहुत गहरे हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस बातचीत में अमेरिका और भारत समेत कई बड़े देशों के तमाम अंतरराष्ट्रीय स्तर की न्यूज़ एजेंसियां और संपादक शामिल थे। जहां पर राष्ट्रपति से विभिन्न तरह के सवाल पूछे गए।

नेहा शाह

Next Story
Share it