ट्रंप ने किया इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के खिलाफ मुकदमा करने का ऐलान

  • whatsapp
  • Telegram
ट्रंप ने किया इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के खिलाफ मुकदमा करने का ऐलान
X

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की दिग्गज कंपनियों फेसबुक, ट्विटर और गूगल समेत उनके मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे. जिनमें फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग, ट्विटर के जैक डोर्सी और गूगल के सुंदर पिचई शामिल हैं. केस दायर करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इस लड़ाई को अदालत में लड़ेंगें और फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर अमेरिकी इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत होगी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस सामूहिक कार्रवाई में मुकदमा दायर करने वाले प्रमुख व्यक्ति होंगे. उनका दावा है कि इन कंपनियों द्वारा उन्हें गलत तरीके से प्रतिबंधित किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी गोल्फ कोर्स के बेडमिन्स्टर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इस तरह के प्रतिबंध को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. काली सूची में डालना, हटाना और रद्द करना जैसी प्रक्रिया को रोकना चाहिए.'' गौरतलब है कि 6 जुलाई के यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों की तरफ से हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ से एक्शन लेते हुए उनके एकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. 75 वर्षीय रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- देश की शीर्ष टेक फर्म "अवैध, असंवैधानिक सेंसरशिप के प्रवर्तक" बन गए हैं.


अराधना मौर्या



Next Story
Share it