कोरोना महामारी के बीच टूटा नया वायरस का कहर, मंकी बी वायरस से संक्रमित चीनी पशु चिकित्सक की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना महामारी के बीच टूटा नया वायरस का कहर, मंकी बी वायरस से संक्रमित चीनी पशु चिकित्सक की मौत
X

चीन के बीजिंग में मंकी बी वायरस से संक्रमित एक पशु चिकित्सक की मौत हो गयी है. इस वायरस के संक्रमण से पहले मानव की मृत्यु की खबर चीन के ग्लोबल टाइम्स ने दी है. बताया जाता है कि मंकी बी वायरस बंदर से मानव में आया है. कोरोना संक्रमण के बीच नये वायरस से निबटना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. बताया गया है कि मृत व्यक्ति बीजिंग का एक पशु चिकित्सक है. वह शोध करने वाली एक संस्था के लिए काम करते थे. मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों को विच्छेदित करने के एक महीने बाद मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखे थे.

चीन के सीडीसी वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने यह खुलासा किया है. इस पत्रिका ने कहा कि पशु चिकित्सक की 27 मई को ही मौत हो गई थी. गौरतलब हो कि इस जानलेवा वायरस की पहचान 1932 में हुई थी. यह वायरस सीधे संपर्क और शारीरिक स्रावों के आदान-प्रदान से फैलता है. मंकी बी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत है.

Next Story
Share it