पाकिस्तान में वैक्सीन न लगवाने को लेकर हुआ ये अजीबोगरीब ऐलान, जाने क्या कहा
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंध प्रांत की सरकार ने अजीबोगरीब ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि जो लोग एक हफ्ते के भीतर...
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंध प्रांत की सरकार ने अजीबोगरीब ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि जो लोग एक हफ्ते के भीतर...
- Story Tags
- Pakistan vaccination
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंध प्रांत की सरकार ने अजीबोगरीब ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि जो लोग एक हफ्ते के भीतर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उनके मोबाइल फोन के सिम को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रांतीय सरकार ने इमरान खान सरकार और पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से संपर्क करने का फैसला किया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस को लेकर गठित नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर से गुजारिश की है कि वे पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से इस मुद्दे पर बातचीत करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार से अपने प्रस्ताव को पीटीए को फॉरवर्ड करने का अनुरोध करेगी।
प्रांतीय टास्क फोर्स की बैठक में सोमवार से शॉपिंग मॉल और बाजारों के समय को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सीमित करने का निर्णय लिया गया। इस फैसले में किराना स्टोर, बेकरी और फ़ार्मेसी को शामिल नहीं किया गया है। प्रांतीय अधिकारियों ने शादी समारोहों और अन्य समारोहों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों में बंद कमरों में होने वाले समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में इनडोर और आउटडोर खाने-पीने की भी मनाही रहेगी। हालांकि, लोग रेस्टोरेंट्स से खाना पैक कराकर साथ लेकर जा सकेंगे। सिंध ने 26 जुलाई से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का भी फैसला किया है। हालांकि, परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।