पाकिस्तान की चुनावी रैली में बोले इमरान खान- कश्मीर की जनता करे फैसला चाहिए संयुक्त राष्ट्र या पाकिस्तान

  • whatsapp
  • Telegram
पाकिस्तान की चुनावी रैली में बोले इमरान खान- कश्मीर की जनता करे फैसला चाहिए संयुक्त राष्ट्र या पाकिस्तान
X

पाकिस्तान की कब्जे वाले कश्मीर में चुनावी रैली करने के लिए पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नए विकल्प की पेशकश की। चुनावी रैली के दौरान उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर के लोग ये फैसला ले सकेंगे कि वे पाकिस्तान में शामिल होना चाहते हैं या 'स्वतंत्र राज्य' बनना चाहते हैं। इतना ही नहीं अपनी चुनावी रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने विपक्ष की तरफ से किए जा रहे कश्मीर को प्रांत बनाने की योजनाओं के दावे को भी खारिज किया है। हालांकि, भारत हमेशा से इस बात पर जोर देता रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा।

आपको बता दें कि विपक्ष ने भी इमरान खान के चुनावी रैली के बाद उनकी आलोचना करना शुरू कर दी है क्योंकि 25 जुलाई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर तरार पहुंचे मुख्यमंत्री ने कश्मीर को पाकिस्तान का प्रांत बनाए जाने के बाद से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता यह सब बातें कहां से उठ रही हैं।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक दिन आएगा जब कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आधार पर अपना भविष्य तय करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि उस दिन कश्मीर के लोग पाकिस्तान में शामिल होने का निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता मरियम नवाज ने पीओके में 18 जुलाई को आयोजित की गई चुनावी रैली में कहा था कि कश्मीर का दर्जा बदलने और उसे प्रांत बनाने का फैसला सरकार द्वारा ले लिया गया है। और सरकार द्वारा जनमत संग्रह कराया जाएगा जिसमें कश्मीर के लोगों को यह विकल्प चुनने का मौका दिया जाएगा कि वह पाकिस्तान के साथ रहना चाहते हैं या अपने स्वतंत्र राष्ट्र में।

जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कहा कि भारत ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसके अलावा नई दिल्ली की तरफ से भी इस्लामाबाद को यह बता दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दे आंतरिक मामला है और देश अपनी परेशानियों को सुलझाने में सक्षम है‌।

नेहा शाह

Next Story
Share it