चाइना में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरीअंट का संक्रमण अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी

  • whatsapp
  • Telegram
चाइना में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरीअंट का संक्रमण अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी
X


वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर चाइना में लगभग समाप्त हो चुका था परंतु चाइना के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शनिवार को बताया गया कि कोरोनावायरस का घातक डेल्टा स्वरूप देश के लिए अधिक हानिकारक होता जा रहा है क्योंकि समय के साथ ये स्वरूप अधिक क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है।

गौरतलब है कि या वैरीअंट सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक नानजिंग हवाईअड्डे पर पाया गया जहां गर्मी में सैकड़ों पर्यटक पहुंचे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी एच किंघुआ ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्वी चीन में जिआंग्सु प्रांत के नानजिंग शहर में डेल्टा स्वरूप की नयी लहर का अल्पकालिक अवधि में और अधिक क्षेत्रों तक फैलना जारी रह सकता है।

बता दें कि सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार है। चीन ने पिछले साल से लेकर अब तक अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 92,930 बताई है जिनमें से 971 मरीज उपचाराधीन हैं। देश ने महामारी से मृतकों की कुल संख्या 4,636 बताई है।

नेहा शाह

Next Story
Share it