पाकिस्तान पुलिस को लगी फटकार पाक मुख्या न्यायाधीश ने दिया हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ करने वालो के खिलाफ जांच का आदेश
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ रोकने में नाकाम रही पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए अपराधियों की फौरन...

सोशल मिडिया
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ रोकने में नाकाम रही पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए अपराधियों की फौरन...
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ रोकने में नाकाम रही पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। अहमद ने नेशनल असेंबली के सदस्य और पाक हिंदू परिषद के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार से मुलाकात के बाद इस मामले का स्वत संज्ञान लिया है।
आपको बता दे की बुधवार को पाकिस्तान में पंजाब के रहीम यार खान जिले स्थित भोंग गांव में उन्मादी भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया था। घटना के वीडियो में भीड़ मंदिर व मूर्तियों को ध्वस्त करते नजर आ रही है।
इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने नेशनल असेंबली के सदस्य और पाक हिंदू परिषद के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार से मुलाकात कर मामले का स्वत संज्ञान लिया। परन्तु इससे पहले ही पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने पंजाब पुलिस के आईजी को अपराधियों की गिरफ्तारी व पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। पीएम का कहना है कि सरकार इस मंदिर को फिर से बनवाएगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर होते रहे हैं हमले भारत इस मामले में पाकिस्तान से अपना कड़ा विरोध दर्ज करा चुका है। पाक में धार्मिक स्थल गिराने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में वहां ऐसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।
यदि आंकड़ों की बात करे तो बीते दिसंबर में मुस्लिम मौलवियों के नेतृत्व में सौ से अधिक लोगों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में एक मंदिर को नष्ट कर आग लगा दी थी। अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव और उनकी रक्षा में विफल रहने के लिए पाक को वैश्विक स्तर पर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
नेहा शाह





